You are currently viewing पंजाब में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, चार साल की मासूम बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला

पंजाब में नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, चार साल की मासूम बच्ची को नोच-नोच कर मार डाला

खन्नाः पंजाब में आवारा कुत्तों के सबसे ज्यादा शिकार बच्चे बन रहे हैं। अब खन्ना में ताजा मामला सामने आया है जहां आवारा कुत्तों ने चार साल की मासूम बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला। जानकारी के अनुसार, लुधियाना के समराला में गांव नोल्ड़ी में एक मासूम बच्ची खेतों से होती हुई घर जा रही थी कि रास्ते में आवारा कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया जिससे मौके पर ही उसकी की मौत हो गई।

बच्ची के माता-पिता का कहना है कि उनको इस घटना की जानकारी काफी देर बाद मिली जब उन्होंने खेतों में कुत्तों को आपस में लड़ते हुए देखा। जब वह खेतों में गए तो उन्होंने देखा कि कुत्ते उनकी बच्ची को खा रहे थे। कुत्तों ने उनकी बच्ची की हालत काफी खराब कर दी थी।

दूसरी ओर इस मामले में गांव वासियों का कहना है कि आवारा कुत्तों ने जो इस बच्ची के साथ किया है वह किसी और बच्चे के साथ भी हो सकता है। इसलिए इस मामले का हल निकालता बेहद जरुरी हो गया है, नहीं तो आदमखोर कुत्तों का कोई न कोई शिकार होता रहेगा।