You are currently viewing पंचकूला हिंसा मामलाः हरियाणा पुलिस को बड़ा झटका, गुरमीत राम रहीम की खास हनीप्रीत को मिली जमानत

पंचकूला हिंसा मामलाः हरियाणा पुलिस को बड़ा झटका, गुरमीत राम रहीम की खास हनीप्रीत को मिली जमानत

पंचकूलाः पंचकूला हिंसा मामले में मुख्य आरोपी हनीप्रीत की जमानत याचिका बुधवार को मंजूर हो गई है। हरियाणा पुलिस को बड़ा झटका देते हुए पंचकूला सीजेएम रोहित वत्स की कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। साल 2017 में हरियाणा के पंचकूला में हिंसा फैलाने का हनीप्रीत पर आरोप था। हाल ही में हनीप्रीत के ऊपर से राजद्रोह के केस वापस ले लिए गए थे।

बता दें, गुरमीत राम रहीम की बेहद करीबी रहीं हनीप्रीत अंबाला सेंट्रल जेल में बंद थी। पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने हनीप्रीत के खिलाफ पंचकूला हिंसा को लेकर दंगों की आपराधिक साजिश रचने और गुरमीत राम रहीम को हिरासत से फरार करवाने की साजिश रचने का केस दर्ज किया था।

गौरतलब है कि हनीप्रीत को चार अक्टूबर, 2017 को जीरकपुर पटियाला हाईवे से गिरफ्तार किया था। इससे पहले राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के दौरान 25 अगस्त, 2017 को पंचकूला में हुई हिंसा में 36 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 लोग घायल हुए थे।