You are currently viewing महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान को एक और झटका, रुपए से आधी हुई पाक रुपए की कीमत

महंगाई की मार झेल रहे पाकिस्तान को एक और झटका, रुपए से आधी हुई पाक रुपए की कीमत

नई दिल्लीः पाकिस्तान के आम लोग फल, सब्जी और दूध खाने को तरस रहे हैं। पड़ोसी मुल्क में महंगाई इस समय चरम पर है। भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 70 पर था जबकि पाकिस्तानी रुपया 150 के पार चला गया। वैसे तो पाकिस्तानी रुपया पिछले कुछ महीनों से लगातार दबाव झेल रहा है, लेकिन इस वर्ष मार्च तक भारतीय रुपये के मुकाबले उसकी कीमत आधी नहीं हुई थी। मंहगाई अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है जिसके चलते वहां एक दर्जन संतरे 360 रुपये तो वहीं नीबू और सेब 400 रुपये किलो बिक रहे हैं।

हाल ही में पाक में उमर ओ कुरैशी नाम के शख्स ने फलों और सब्जियों की कीमत ट्वीट की। कुरैशी के मुताबिक, पाकिस्तान में अब फल और सब्जी खाना आम लोग के बस में नहीं। वहां 360 रुपए दर्जन संतरे, 150 रुपए दर्जन केले, नींबू और सेब 400 रुपए किलोग्राम बिक रहे हैं। वहीं मटन का भाव 1100 रुपए किलो तो चिकन 320 रुपये किलो पहुंच गया है, जबकि एक लीटर दूध के लिए 120 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।