You are currently viewing अटारी बॉर्डर के पास मिला पाकिस्तानी ड्रोन, चार और की तलाश, एक गिरफ्तार

अटारी बॉर्डर के पास मिला पाकिस्तानी ड्रोन, चार और की तलाश, एक गिरफ्तार

अमृतसरः पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है। पंजाब में आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठा पाक अगल-अलग तरह के प्लान बना रहा है। आज अटारी बॉर्डर के नजदीक से एक पाक ड्रोन बरामद किया गया है। हथियारों की आपूर्ति करने वाला ये ड्रोन सीमा पार करने में नाकाम हो गया, इसलिए आरोपी ने इसे अटारी बॉर्डर के पास एक गांव में छिपा दिया था। पुलिस अटारी के पास के नालों की भी जाँच कर रही है।

ड्रोन के साथ हिरासत में लिया गया युवक।

पंजाब पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान हथियारों की तस्करी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। इससे पहले पुलिस को सीमावर्ती इलाक़ों में चार और पाकिस्तानी ड्रोन के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस बीच एक युवक को भी हिरासत में लिया गया है। प्रदेश में आए दिन सामने आ रही इस तरह की घटनाओं के चलते दहशत का माहौल है।

one more drone recovered from the border area of Amritsar

बता दें कि पंजाब में एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद दो दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया था कि पाकिस्तान ने ड्रोन की मदद से हथियारों का जखीरा अमृतसर के पास उतारा है।