You are currently viewing डिप्स कालेज को-एजुकेशनल ढिलवां में पंजाब वोटर जागरुकता अभियान के तहत विभिन्न गतिवितियां आयोजित

डिप्स कालेज को-एजुकेशनल ढिलवां में पंजाब वोटर जागरुकता अभियान के तहत विभिन्न गतिवितियां आयोजित

जालंधर (अमन बग्गा):डिप्स कालेज को-एजुकेशनल ढिलवां में पंजाब वोटर जागरुकता द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत डी.सी कम डी.ई.ओ कपूरथला दविंन्द्र पाल सिंह खरबंदा के नेतृत्व में व ए.आर.ओ कम एस.डी.एम सकत्तर सिंह बल भूलथ के दिशानिर्देशानुसार विभिन्न गतिवितियां आयोजित की जा रही है। जिसके प्रथम दिन 8 अप्रैल 2019 को वोट के अधिकार बाबत सैमानार द्वारा जानकारी मुहैया करवाई गई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डा. सरदूल सिंह औजला उपस्थित हुए।

सैमीनार दौरान डा. सरदूल ने सभी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वोट हमारा प्रथम कर्तव्य है तथा हमारा अधिकार है। इसका सही प्रयोग करते हुए हम अपने देश का भविष्य तय करते हैं। हमें अपने मत का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए क्योंकि यदि हम सही उम्मीदवार को वोट नहीं देंगे तो हमारी वोट के गलत इस्तेमाल का भय भी बना रहता है। इसी के साथ उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें अपना मत किसी पार्टी को न डालते हुए उम्मीदवात की काब्लियत को देखते हुए डालना चाहिए। फिर वह उम्मीदवार किसी भी धर्म या जात से सम्बंधित हो। उन्होंने अंत में कहा कि मारा एक वोट देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करता है।

इसी अभियान के दूसरे दिन 9 अप्रैल को पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वोट का सही उपयोग प्रतियोगिता का मुख्य विषय रहा। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में पी.जी डिप्लोमां इन कॉस्मों की छात्रा दलजीत कौर ने पहला, बी.ए पार्ट दूसरे की परमजीत कौर ने दूसरा तथा डिप्लोमां इन स्टिचिंग एंड टेलरिंग की रजन दीप कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस सम्पूर्ण गतिविधि की रेखरेख कालेज की कोआर्डीनेटर हरप्रीत कौर ने की। सभी विजेता विद्यार्थियों को उनके शानदार प्रदर्शन पर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान कालेज का सारा स्टाफ भी उपस्थित था।