You are currently viewing महंगाई से जूझ रहे लोगों को एक और झटका, रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े

महंगाई से जूझ रहे लोगों को एक और झटका, रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े

नई दिल्लीः प्याज-आलू समेत विभिन्न उत्पादों की महंगाई से जूझ रहे उपभोक्ताओं को अब रसोई गैस की बढ़ी कीमतों से भी जूझना होगा क्योंकि गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर शुक्रवार से 76 रुपए मंहगा हो गया।

Image result for lpg cylinder

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल हो अनुसार दिल्ली में 76 रुपए मंहगा होकर 681.50 रुपए का हो गया। रसोई गैस सिलेंडर में यह लगातार तीसरे माह बढोतरी हुई है। अक्टूबर में दाम 605.50 रुपये था। सरकार रसोई गैस उपभोक्ता को एक वित्तीय वर्ष में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर सब्सिडी दर पर देती है। इससे अधिक लेने पर बाजार की कीमत देनी होती है। सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में डाली जाती है।

Image result for lpg cylinder

देश के तीन अन्य बड़े महानगरों में कोलकाता में गैर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर अब 706 रुपये का मिलेगा अक्टूबर में यह 630 रुपए का था। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दाम 76.50 रुपये बढ़कर 651 रुपए और चेन्नई में 76 रुपए इजाफे से 696 रुपए हो गए।