You are currently viewing HMV में कंप्यूटराइज्ड एम्ब्रायडरी टेक्निक्स पर एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित

HMV में कंप्यूटराइज्ड एम्ब्रायडरी टेक्निक्स पर एक दिवसीय वर्कशॉप आयोजित

जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय के बैचलर ऑफ डिजाइन विभाग द्वारा एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस वर्कशाप में बीडी सेमेस्टर द्वितीय, चतुर्थ व छठे समेस्टर की छात्राओं ने भाग लिया। कुल 32 छात्राओं व 4 अध्यापकों डॉ. राखी मेहता, श्रीमती गुरदीप कौर, श्रीमती सुरूचि शर्मा व श्रीमती कमलप्रीत कौर ने एम्ब्राइडरी के गुर सीखे। ऊषा इंटरनेशनल से टेक्निकल विशेषज्ञों सुश्री भूमिका, डिजाइन एक्सपर्ट श्री आशीष व श्री विशाल ने स्किल व डिजाइन की संभावनाओं पर जानकारी दी जिससे छात्राओं को काफी लाभ हुआ। प्राचार्या प्रो. डा.(श्रीमती) अजय सरीन ने विभाग के प्रयासों की सराहना की।