You are currently viewing अब कोरोना वायरस की चपेट में आया ये अभिनेता और उनकी पत्नी, पढ़ें ट्वीट कर क्या कहा

अब कोरोना वायरस की चपेट में आया ये अभिनेता और उनकी पत्नी, पढ़ें ट्वीट कर क्या कहा

नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि अब तक विश्व में नोवेल कोरोना वायरस निमोनिया के 1 लाख से अधिक मामलों की पुष्टि की गई है। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार अब तक विश्व में नोवेल कोरोना वायरस निमोनिया के 1 लाख 1 हजार 9 सौ 27 मामलों की पुष्टि की गई और 3 हजार 4 सौ 86 की मौत हो गई। वहीं, अब एक बड़ी खबर सामने आई है कि हॉलीवुड के मशहूर एक्टर टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन कोरोना वायरस से ग्रसित हैं।

जी हां, और इस बात जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर एक ट्विट के जरिए दी है। टॉम ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं और रीटा अभी ऑस्ट्रेलिया में हैं। हम लोग थोड़े थके हुए महसूस कर रहे थे, ऐसा लग रहा था जैसे हमें जुखाम हो गया है, जिसके कारण शरीर में काफी दर्द भी हो रहा था। थोड़ा बुखार भी था। चीजों को ठीक करने के लिए हमने कोरोना वायरल का टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव पाया गया।’

टॉम ने आगे लिखा, ‘अब, हम क्या कर सकते हैं? चिकित्सा अधिकारियों के प्रोटोकॉल का हमें पालन करना ही पड़ेगा। हमारा टेस्ट किया जाएगा और लोगों के स्वास्थ्य के लिए और उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमें अलग किया जाएगा।’