You are currently viewing Emergency में अब हर समस्या के समाधान के लिए डायल करें ये हेल्पलाइन नंबर, पंजाब समेत इस खास सेवा से जुड़े ये बीस राज्य

Emergency में अब हर समस्या के समाधान के लिए डायल करें ये हेल्पलाइन नंबर, पंजाब समेत इस खास सेवा से जुड़े ये बीस राज्य

नई दिल्लीः अब किसी की आपातकालीन जरुरतों के लिए एक सिंगल नंबर जारी कर दिया गया है। अब चाहे आपको पुलिस बुलानी हो, फायर ब्रिगेड के लिए, आप खतरे में हो या कोई गंभीर रुप से घायल हो गया हो, तो तुरंत अब आपको सिर्फ 112 नंबर डायल करना है। इसी तरह अमेरिका में भी आपात सेवा के लिए एक ही नंबर है 911।

Image result for helpline number 112

सिंगल हेल्पलाइन सर्विस (112) देशभर के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जारी कर दी गई है। गृह मंत्रालय के मुताबिक इस नंबर पर संकट की घड़ी में कोई भी तत्काल सहायता मांग सकता है। इससे पहले आपको इससे पहले इन सभी सुविधाओं के लिए अलग-अलग नंबर डायल करने होते थे। पुलिस (100), एंबुलेंस सेवा (108), वुमन हेल्पलाइन नंबर (1090) और फायर स्टेशन (101) जैसे जरूरी नंबरों को अलग-अलग सेव किया करते थे। लेकिन अब ये सासा झंझट खत्म हो गया है।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि जो 20 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इससे जुड़े हैं उनमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव, जम्मू और कश्मीर और नागालैंड शामिल हैं।