You are currently viewing अब आ गया कोरोना वायरस के खात्मे का समय, चीन ने किया वैक्सीन बनाने का दावा

अब आ गया कोरोना वायरस के खात्मे का समय, चीन ने किया वैक्सीन बनाने का दावा

नई दिल्ली: दुनियाभर में लगातार फैल रहे कोरोनावायरस के अब खात्मे का वक्त आ गया है। जी हां, चीन से एक अच्छी खबर आ रही है जहां वैक्सीन बनाने की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। चीन ने दावा किया है कि उसने कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचने के लिए एक वैक्सीन की खोज कर ली है। इस वैक्सीन को चीनी सेना की मेजर जनरल की टीम ने ईजाद करने का दावा किया है। यदि आपको याद हो तो इसी टीम ने कुछ साल पहले एसएआरएस (सार्स) और इबोला जैसे खतरनाक वायरस से बचने की वैक्सीन तैयार की थी।

चीनी सेना की मेडिकल टीम पिछले एक महीने से वुहान में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी की मेडिकल विशेषज्ञ शेन वेई के नेतृत्व में इस वैक्सीन को तैयार करने में जुटी हुई थी। वैक्सीन तैयार करने की जानकारी चाइना सेंट्रल टेलीविजन ने दी है जिसके अनुसार शेन की टीम ने कोरोना वायरस की इस वैक्सीन को तैयार करने में सफलता पाई है।