You are currently viewing कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व सांसद केपी और MLA रिंकू संग संतोख सिंह चौधरी आज भरेंगे नामांकन, पुडा ग्राउंड में विशाल जनसभा को करेंगे सम्बोधित

कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व सांसद केपी और MLA रिंकू संग संतोख सिंह चौधरी आज भरेंगे नामांकन, पुडा ग्राउंड में विशाल जनसभा को करेंगे सम्बोधित

 

जालंधर( अमन बग्गा) पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन सोमवार को जालंधर से कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी संतोख सिंह कागज दाखिल करेंगे। इस के लिए खास तौर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह विशेष रूप से शामिल होंगे। 

नामांकन भरने के बाद कैप्टन कांग्रेस कैंडिडेट चौधरी संतोख सिंह के पक्ष में पुडा ग्राउंड में रखी गई विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। जनसभा को सफल बनाने के लिए चौधरी संतोख सिंह के बेटे सीनियर कांग्रेस नेता विक्रमजीत सिंह चौधरी पुरा दमखम लगा रहे है।

जालंधर पहुंचते ही 10.50 पर कैप्टन सब से पहले संतोख सिंह चौधरी के साथ पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी के घर पहुंचेंगे। वहां केपी को साथ लेकर तहसील परिसर में पहुंचेंगे। इस मौके उन के साथ MLA सुशील रिंकू भी मौजूद रहेंगे। औऱ तकरीबन 12 बजे रैली को सम्बोधित करेंगे। 

वही दूसरी तरफ डीसी कांप्लेक्स में नामांकन के दौरान चुनाव आचार संहिता तोड़ने वालों पर नजर रखने के लिए नए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। 
नामांकन का शेड्यूल

22 से 29 अप्रैल : नामांकन प्राप्त करेंगे

30 अप्रैल : नामांकन के दस्तावेज की जांच 

2 मई : दस्तावेज वापस लिए जा सकेंगे 

19 मई : वोटिंग का दिन 

23 मई : मतों की गिनती होगी