You are currently viewing चुनावी मैदान में उतरे नीटू शटरांवाला, इस सीट से दाखिल किया नामांकन पत्र

चुनावी मैदान में उतरे नीटू शटरांवाला, इस सीट से दाखिल किया नामांकन पत्र

जालंधर: लोकसभा चुनाव में जालंधर के आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने वाले और खूब सूर्खियां बटोरने वाले नीटू शटरांवाला एक बार फिर चुनावी मैदान में उतर गए है। इस बार उन्होंने फगवाड़ा सीट से विधानसभा उपचुनाव के लिए आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर दिया है।

इससे पहले पंजाब में चार सीटों पर हो रहे उपचुनावों के लिए नीटू शटरांवाला के परिवार को लड़ाने की तैयारी कर ली है। जहां वह फगवाड़ा सीट से चुनाव लड़ रहे है वहीं जलालाबाद से उनकी मां राज कौर, मुकेरियां से बहन चरनजीत चन्नी और लुधियाना के दाखा हलके से पत्नी नीलम रानी चुनाव लड़ेंगी। नीटू शटरांवाला ने कहा था कि उन्होंने चारों हलकों में लोगों से बात की है और वे मौजूदा नेताओं की कारगुजारी से खुश नहीं हैं। इसलिए उन्होंने पूरे परिवार को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है।