You are currently viewing देश में 24 घंटे में 1000 के करीब मौतें, मिले इतने Positive मामलें, आंकड़ा पहुंचा 25 लाख के पार

देश में 24 घंटे में 1000 के करीब मौतें, मिले इतने Positive मामलें, आंकड़ा पहुंचा 25 लाख के पार

 

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोरोना के नए मरीज हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना मरीजों की संख्या ने 25 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है। शुक्रवार को कोरोना के 65 हजार 002 नए मामले सामने आए, जबकि 996 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। नए केस आने के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25 लाख 26 हजार 192 हो गई है।

 

 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 6 लाख 68 हजार 220 एक्टिव केस हैं। कोरोना से अब तक 49 हजार 36 मरीजों की जान जा चुकी है। वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 18 लाख 8 हजार 936 लोग रिकवर हो चुके हैं। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र दिखाई दे रहा है।

 

 

 

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,608 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,72,734 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस दौरान कोरोना से 364 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 19,427 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,01,442 मरीज ठीक हो चुके हैं और 30,45,085 लोगों की जांच की जा चुकी है।

 

 

◆ शुगर की 5 वर्षों से खा रहे थे दवाई. ” i Coffee☕ ” पीने से 20 दिन में छूट गई मेडिसिन, हुआ बड़ा लाभ

☕कई वैज्ञानिकों व डॉक्टरों द्वारा तैयार की गई 100% आयुर्वेदिक i Coffee से शुगर की भयंकर बीमारी से मिला आराम -NO Side Effect – Video देखें