You are currently viewing HMV की NCC कैडेट्स ने किया बख्तरबंद रेजिमेंट का दौरा

HMV की NCC कैडेट्स ने किया बख्तरबंद रेजिमेंट का दौरा

जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय के एनसीसी आर्मी एवं एयर विंग कैडेट्स ने एएनओ तथा फैकल्टी सदस्यों के साथ बख्तरबंद रेजिमेंट का दौरा किया। कैडेट्स ने प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन जी को बताया कि यह उनके जीवन का सबसे यादगार व शानदार अनुभव रहा। उन्हें टैंक की सवारी के साथ-साथ हथियारों की जानकारी भी दी गई।

लेफ्टिनेंट सोनिया महेन्द्रू ने प्राचार्या जी को बताया कि टैंक व हथियारों का फील्ड अनुभव करने के बाद कैडेट्स में डिफेंस सर्विस ज्वाइन करने का जज्बा साफ देखा जा सकता था। प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन जी ने रेजिमेंट के अधिकारियों का धन्यवाद किया तथा कालेज के एनसीसी विंग के प्रयास की भी सराहना की। इस अवसर पर एनसीसी कोआर्डिनेटर श्रीमती सलोनी शर्मा और लेफ्टिनेंट सोनिया महेन्द्रू भी कैडेट्स के साथ उपस्थित थीं।