You are currently viewing नवजोत सिंह सिद्धू बोले- सरकार जोंक बनकर आम आदमी का खून चूस रही है, उद्योगपति हो रहे मालमाल
Navjot Singh Sidhu says: Government is sucking the blood of the common man by becoming a leopard, being a industrialist

नवजोत सिंह सिद्धू बोले- सरकार जोंक बनकर आम आदमी का खून चूस रही है, उद्योगपति हो रहे मालमाल

रायपुर: छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए आए पूर्व क्रिकेटर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने राजधानी रायपुर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार ने आम जनता को परेशान करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि इस सरकार के दौरान पेट्रोल डीजल के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी की गई तथा पेट्रोल और डीजल पर कई गुना एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई जिससे पैसा आम आदमी की जेब से निकल सरकार के पास चला गया। लेकिन आम आदमी को इससे कोई लाभ नहीं मिला।

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि शास्त्रों में लिखा है कि सरकार भंवरे की तरह होती है, कि फूल से रस भी ले लेता है और फूल भी खिला हुआ रहता है। लेकिन, आप की सरकार तो ‘जोंक’ बन गई है, आम आदमी का खून पूरी तरह से चूस लिया और वह आज खड़ा भी नहीं हो पा रहा है।
उन्होंन कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां गरीबों की कमाई पूंजीपतियों के जेब में डालने की रही है। इस पांच साल के दौरान सरकारी बैंक और सरकारी कंपनियों को घाटे का सामना करना पड़ा लेकिन अंबानी और अडानी जैसी निजी कंपनियां को लाभ हुआ। चौकीदार पूंजीपतियों के लिए है, गरीबों के लिए नहीं।