You are currently viewing HMV में नेशनल वर्कशाप का आयोजन, छात्राओं को जीवन में सफल होने के लिए खुश रहने के महत्व के बारे में बताया गया

HMV में नेशनल वर्कशाप का आयोजन, छात्राओं को जीवन में सफल होने के लिए खुश रहने के महत्व के बारे में बताया गया

जालंधर (अमन बग्गा): हंस राज महिला महाविद्यालय की फ्रायडियन साइकोलाजिकल सोसाइटी की ओर से प्राचार्या प्रो. डा. (श्रीमती) अजय सरीन जी के दिशा-निर्देश में एक दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। इसका विषय हाऊ टू डू वैल इन लाइफ टू बी सक्सेसफुल था। दिल्ली से ब्रिगेडियर पी.डी. तिवारी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे। विभागाध्यक्षा डा. आशमीन कौर ने प्लांटर भेंट कर उनका व उनकी पत्नी श्रीमती अरुणा तिवारी का स्वागत किया।

ब्रिगेडियर तिवारी ने छात्राओं को जीवन में सफल होने के लिए खुश रहने के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने विभिन्न विषयों पर चर्चा की जैसे ईश्वर में विश्वास, लीडरशिप कला, संचार कला, मेहनत की महत्ता तथा टीम वर्क आदि। उन्होंने कहा कि सकारात्मकता की बहुत महत्ता है। उन्होंने स्मार्ट लक्ष्यों पर भी बात की। इस अवसर पर डा. वीनस, मिस अंजना व मिस दीपशा भी मौजूद थे। मंच संचालन रूपम ने किया।