You are currently viewing सर्वसम्मति से NDA संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, प्रकाश सिंह बादल ने रखा था प्रस्ताव

सर्वसम्मति से NDA संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी, प्रकाश सिंह बादल ने रखा था प्रस्ताव

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को केंद्रीय कक्ष में आयोजित एक समारोह में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) का नेता चुन लिया गया। शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान और राजग के अन्य नेताओं ने समर्थन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, मैं इस बात की घोषणा कर खुश हूं कि नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से भाजपा संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। एनडीए की बैठक में मुरली मनोहर जोशी, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान 542 सीटों पर हुए मतदान के बाद लगभग दो दिन तक चली मतगणना के बाद शुक्रवार को परिणाम घोषित कर दिए गए। चुनाव नीतजों के आधार पर सत्तारूढ़ बीजेपी ने 303 सीटें जीत कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। बीजेपी की सीटों की संख्या 303 होने के साथ ही उसके सहयोगी दलों के साथ एनडीए (NDA) गठबंधन 350 सीटों के पार पहुंच गया है।