You are currently viewing Innocent Hearts ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंस में फ्रैशर्स पार्टी, आकाशदीप बने मिस्टर हैंडसम

Innocent Hearts ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंस में फ्रैशर्स पार्टी, आकाशदीप बने मिस्टर हैंडसम

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंस में नए छात्रों के स्वागत के लिए फ्रैशजऱ् पार्टी ‘परिचय-2019’ का आयोजन किया गया। छात्रोंं द्वारा माननीय डा. अनूप बौरी (अकैडेमिक सैक्रेटरी, इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप आफ इंस्टीच्यूशंयस), डा. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरैक्टर), प्रो. दीपक पाल (प्रिंसीपल, होटल मैनेजमैंट) का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डा. अनूप बौरी (एकेडमिक, सेक्रेटरी, इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप), डा. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरैक्टर), प्रो. दीपक पाल प्रिंसीपल होटल मैनेजमैंट और सभी विभागों के एचओडी द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित करने के साथ हुई।

छात्रों द्वारा समारोह की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। बीबीए-सैमेस्टर 3, बी. कॉम-सैमेस्टर 5, एम.एल.एस.-सैमेस्टर 3, बी.टी.टी.एम.-सैमेस्टर 3 और कृषि विभाग के छात्रों द्वारा समूह नृत्य (ग्रुप डांस) और सोलो सिंगिंग प्रस्तुत किया गया। बी.सी.ए-सैमेस्टर 1, बी. कॉम-सैमेस्टर 1, बी.बी.ए-सैमेस्टर 1, एम.एल.एस-सैमेस्टर-1, एग्रीकल्चर-सैमेस्टर 1, एम.बी.ए.- सैमेस्टर 1, एम.सी.ए.-सैमेस्टर 3 और होटल मैनेजमैंट-सैमेस्टर 1 के छात्रों द्वारा माडलिंग (रैप वॉक) प्रस्तुत की गई। उनकी रंगीन पोशाकोंं और आत्मविश्वास ने दर्शकों को प्रभावित किया। सभी विभागों के अंतिम वर्ष के छात्रों द्वारा गिद्दा और भंगड़ा प्रस्तुत किया गया।

फ्रैशर पार्टी के अंत में परिणाम इस प्रकार रहे: मिस्टर हैंडसम में आकाशदीप (होटल मैनेजमैंट-सैमेस्टर 1), मिस चार्मिंग में क्रिस्टिना (बीबीए-सैमेस्टर 1), मिस्टर फ्रैशर में मनीष (एग्रीकल्चर-सैमेस्टर 1) अंडर ग्रैजुएट (त्र), मिस फ्रैशर में पूनम (बीसीए-सैमेस्टर 1) अंडर ग्रैजुएट, मिस्टर फ्रैशर में सत्यम (एमसीए-सैमेस्टर 3) पोस्ट ग्रैजुएट तथा मिस फ्रैशर में मनीषा (एमबीए-सैमेस्टर 1) पोस्ट ग्रैजुएट ने बाजी मारी। डा. शैलेश त्रिपाठी द्वारा कालेज के सभी नए छात्रों का स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि सही दिशा में पहला कदम, छात्रों को प्रोफैशनल रूप में विकसित करने मेंं लाभप्रद होगा। उन्होंने फैकल्टी सदस्यों (स्टाफ सदस्य) और छात्रों को इस तरह का शानदार कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी।