You are currently viewing 200 से अधिक छात्रों ने डोर टू डोर जाकर लोगों को मलेरिया के प्रति किया जागरूक

200 से अधिक छात्रों ने डोर टू डोर जाकर लोगों को मलेरिया के प्रति किया जागरूक

जालंधर (अमन बग्गा): सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा लोगों को मलेरिया के प्रति जागरूक करती रैली निकाल “विश्व मलेरिया दिवस” मनाया गया जिसमें प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह के दिशा निर्देशों पर छठी से दसवीं क्लास के 200 अधिक छात्रों ने “ना मच्छर ना मलेरिया, ज्वाइन हैंड्स टू फाइट अगेंस्ट मलेरिया आदि के पोस्टर्स बना गांधी कैंप, फ्रेंड्स कॉलोनी आदि के आस-पास एरिया में लोगों के डोर टू डोर जाकर लोगों मलेरिया से जान का खतरा भी हो सकता है, इससे बचाव के लिए पानी एकठा न होने देना, सफाई रखना, समय समय पर कीट नाशक का इस्तेमाल करने आदि की जानकारी दी।

इस अवसर पर छात्रों ने मलेरिया जागरूकता 500 पोस्टर्स लोगों को भी बांटे। प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह ने बताया कि यह दिन इस बात के लिए भी जाना जाता है कि मलेरिया के नियंत्रण हेतु किस प्रकार के वैश्विक प्रयास किए जा रहे हैं मच्छरों के कारण फैलने वाली इस बीमारी में हर साल कई लाख लोग जान गवाँ देते हैं। उन्होंने मलेरिया फैलने के कारणों, उसके लक्षणों और ईलाज के बारे में बताया।