You are currently viewing देश में 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मौतें, मिले इतने Positive मामलें, आंकड़ा पहुंचा साढ़ें 24 लाख के पार

देश में 24 घंटे में 1000 से ज्यादा मौतें, मिले इतने Positive मामलें, आंकड़ा पहुंचा साढ़ें 24 लाख के पार

 

नई दिल्लीः देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। देश में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 24 लाख के पार पहुंच चुकी है। पिछले 24 घंटे के अंदर दुनिया में सबसे ज्यादा मरीज भारत में ही मिले हैं। शनिवार को देश में 64 हजार 553 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 1007 लोगों की कोरोना महामारी से मौत हुई है। इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या अब 24 लाख 61 हजार 190 हो गई है, जिनमें 17,50,636 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि इनमें से 48,144 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अभी 6,60348 एक्टिव केस हैं।

 

 

रिकवरी रेट की बात करें तो दो दिन पहले केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 56,383 लोगों ने बुधवार को कोरोना को मात दी। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से औसत रिकवरी दर 70 फीसदी से ज्यादा हो गई है। इसके साथ ही देशभर में एक दिन में सबसे ज्यादा 7 लाख 33 हजार 449 टेस्ट किए गए।

 

 

 

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 5,60,126 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,49,798 मामले सक्रिय हैं। अब तक 3,90,958 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 19,063 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में एक दिन में 11,813 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, करीब 413 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

 

? मैं चीनी भी खा लेता हूँ, कुछ भी खाता पीता रहता हूँ लेकिन अब मेरी शुगर कभी 127 से ऊपर नही गई

100% आयुर्वेदिक “☕i-Coffee” पीने से शुगर हुई कंट्रोल, 427 शुगर हो गई 127 – देखें Video