You are currently viewing डिप्स आईएमटी में माडल मेंकिंग प्रतियोगिता आयोजित

डिप्स आईएमटी में माडल मेंकिंग प्रतियोगिता आयोजित

जालंधर: डिप्स इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमैंट एंड टैक्नोलोजी के बी.एस.सी मैडिकल लैब साईंस विभाग की ओर से मॉडल मेंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभाग के 27 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा मैडिकल विज्ञान की नवीन सोच को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्स आई.एम.टी के प्रिंसीपल डा. सिमरनजीत सिंह उपस्थित हुए।

निर्णायक गण की भूमिका कमलेश कुमार , ललित कुमार, अरबिंद चंदेल तथा नवप्रीत सिंह ने निभाई। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को 2-2 की टीमों में विभाजित किया गया जिसमें उन्होंने अटोनमी पर आधारित मानव शरीर, माइक्रोपोलोजी, शरीर का एम्यून सिस्टम, लेब सुरक्षा के तरीको पर माडल बना कर अपनी सोच का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता दौरान प्रथम स्थान पर (बी.एस.सी एम.एल.एस भाग चौथे) की सुनैना तथा शमा रही, दूसरा स्थान भाग (बी.एस.सी एम.एल.एस भाग चौथे) की मनदीप कौर तथा रवनीत कौर ने प्राप्त किया तथा तीसरे स्थान पर (बी.एस.सी एम.एल.एस भाग दूसरे) की बब्बल रानी तथा मानाक्षी आनंद रही। शानदार प्रदर्शन करने वाली तीनों टीमों को कालेज के प्रिंसीपल द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को उनकी जीत की बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।