You are currently viewing MLA सुशील रिंकू व विक्रमजीत सिंह चौधरी ने 9 डिजिटल प्रचार वैनों को दिखाई हरी झंडी, डिजिटल वैनें लोगों को बताएंगी कांग्रेस उम्मीदवार के पांच मुख्य विजन, चौधरी संतोख सिंह का प्रचार अभियान ने पकड़ी रफ्तार

MLA सुशील रिंकू व विक्रमजीत सिंह चौधरी ने 9 डिजिटल प्रचार वैनों को दिखाई हरी झंडी, डिजिटल वैनें लोगों को बताएंगी कांग्रेस उम्मीदवार के पांच मुख्य विजन, चौधरी संतोख सिंह का प्रचार अभियान ने पकड़ी रफ्तार

MLA सुशील रिंकू व विक्रमजीत सिंह चौधरी ने 9 डिजिटल प्रचार वैनों को दिखाई हरी झंडी, डिजिटल वैनें लोगों को बताएंगी कांग्रेस उम्मीदवार के पांच मुख्य विजन, चौधरी संतोख सिंह का प्रचार अभियान ने पकड़ी रफ्तार

जालंधर- कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी संतोख सिंह के प्रचार अभियान को आज उस समय और ऊंचाइयों को छूने का अवसर मिला जब जालंधर वेस्ट के कांग्रेस विधायक सुशील कुमार रिंकू ने आज नौ डिजिटल प्रचार वनों को हरी झंडी दिखा आकर रवाना किया.रिंकू ने सीनियर कांग्रेस नेता विक्रमजीत सिंह चौधरी, मेयर जगदीश राज राजा और सीनियर डिप्टी मेयर सुरिदर कौर के साथ इन वैनों को रवाना करने के अवसर पर कहा कि यह वैनें कांग्रेस उम्मीदवार संतोख चौधरी के पांच मुख्य विजनों को लोगों तक पहुंचायेंगी तथा लोकसभा के सभी नौ विधान सभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान की शेष अवधि के लिए घूमेंगी.चौधरी विक्र्रमजीत सिंह ने कहा कि जालंधर अपने सभी नागरिकों के विकास के मिशन की तरफ अग्रसर है और चौधरी संतोख सिंह मानवीय विकास और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वच्छ पर्यावरण के विचार को आगे लेजाने के लिए कटिवद्ध हैं.जालंधर को आगे ले जाने के लिए चौधरी संतोख सिंह के उपर्लिखित विचार जन सेवा, विश्वसनीयता, प्रबंध, और नम्रता ऐसे पांच विजन हैं, जो लोगों तक पहुंचाए जाएंगे.यह सभी विकास की और संकेत करते हैं. किसानों को अपनी फसल का उपयुक्त मूल्य मिले, कृषि क्षेत्र में तरक्की हो, किसानों के चेहरे खिलें, बच्चियों की शिक्षा का विकास हो, जिससे जालंधर की गरिमा और गर्व बढ़े। चौधरी संतोख सिंह सकल समाज के चैंपियन हैं, और उन्होंने समाज को समानता के आधार पर बिना जातपात, रंगभेद, धर्म और वर्ग के निर्मित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. यह सभी तत्व उनके विजन का हिस्सा हैं.भारत विश्व का सबसे युवा राष्ट्र बननी की तरफ अग्रसर है. जालंधर का युवा एक समृद्ध समाज बनाने के लिए महत्वपूर्ण दावेदार है. युवा शक्ति को सही दिशा में ले जाना चौधरी का महत्वपूर्ण विजन है ताकि युवा शक्ति का सपना पूरा हो सके. .आर्थिक और कारोबारी तरक्की जालंधर की कुल तरक्की और विकास की कुंजी है जिसके लिए चौधरी अपने पांचवे विजन से व्यापार और उद्धम का विकास करेंगे.चौधरी के इन पांच विजनों के साथ देश के सभी नागरिकों को न्याय दिलाना भी एक विशेष और महत्वपूर्ण कार्य है जिससे लोगों को न्याय उपलब्ध होगा. जो अखिल भारतीय कोंग्रेस का मुख्य मिशन है.