You are currently viewing मिशन मोदी महिला वाहिनी ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, घर-घर जाकर पक्षियों के लिए पानी रखने का दिया संदेश

मिशन मोदी महिला वाहिनी ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस, घर-घर जाकर पक्षियों के लिए पानी रखने का दिया संदेश

जालंधर (अमन बग्गा): विश्व पर्यावरण दिवस पर मिशन मोदी महिला वाहिनी ने कोट रामदास आबादी में घर घर जाकर पक्षीओं के लिए पानी के कसोरे बांटे। प्रदेश महासचिव दिपाली बागड़िया और प्रदेश उपाध्यक्षा किरन थापर और ज़िला महासचिव दिवा जेटली के नेतृत्व में उन्होने लोगों को बताया कि इतनी बढ़ते हुए तापमान से भीषण गर्मी में बहुत से पक्षी बिना पानी के मर जाते हैं। इन पशु पक्षियों का जीवन बचाने के लिए हर व्यक्ति को अपने घरों की छतों में पानी रखना चाहिए। इस अवसर पर किरण थापर, दीपाली बागड़िया, दिवा जेटली, अमरजीत कोर, वीणा देवी, नीलम आनंद, पूनम कालिया, मुस्कान, उषा देवी, दयावती आदि मौजूद थी।