You are currently viewing पंजाब समेत कई राज्यों में जबर्दस्त भूकंप के झटके, डर के कारण घरों से बाहर निकले लोग

पंजाब समेत कई राज्यों में जबर्दस्त भूकंप के झटके, डर के कारण घरों से बाहर निकले लोग

नई दिल्लीः पंजाब समेत देश के कई राज्यों में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान में बताया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भूकंप का केन्द्र अफगानिस्तान के हिन्दूकुश इलाके में है। भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई जा रही है। दिल्ली एनसीआर के अलावा पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली में रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 बताई जा रही है। भूकंप के झटके महसूस होने के बाद राजधानी दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। शाम 5 बजकर 12 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राहत की बात यह है कि कहीं से भी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

इससे पहले 17 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में हल्की तीव्रता का भूकंप आया, जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक भूकंप सुबह 10.51 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीन मापी गई। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा घाटी में 1905 में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 20,000 से अधिक लोग मारे गए थे।