You are currently viewing Maruti Suzuki ने की डीजल इंजन से तौबा, अप्रैल 2020 से डीजल कार नहीं बनाएगी, जाने क्या है वजह
Maruti Suzuki dies of diesel engine, said diesel car will not be made by April 2020, what is the reason

Maruti Suzuki ने की डीजल इंजन से तौबा, अप्रैल 2020 से डीजल कार नहीं बनाएगी, जाने क्या है वजह

नई दिल्लीः दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने एक बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि 1 अप्रैल 2020 से वह डीजल कार नहीं बनाएगी। कंपनी ने हाल ही में BS-VI कंप्लायंट इंजन के साथ बलेनो और ऑल्टो पेश की थी। अब कंपनी ने यह साफ कर दिया है कि वह अपनी लाइन-अप से डीजल इंजन को हटा रही है। हालांकि, कंपनी ने यह भी कहा कि अच्छी डिमांड होने पर डीजल इंजन को रिइंट्रोड्यूस किया जा सकता है।

ये है वजह डील इंजन बंद करने के पीछेः डीजल इंजन को BS-VI नॉर्म्स के मुताबिक अपग्रेड करने में काफी लागत आती है। जिससे मॉडल्स के दाम में भी काफी इजाफा करना होगा। जिससे उनकी सेल पर बुरा असर पड़ता। लिहाजा कंपनी ने डीजल इंजन बंद करने का फैसला किया है। अब 1.5 लीटर से कम क्षमता की लाइन अप में डीजल इंजन मौजूद नहीं होगा। कंपनी ने यह भी कहा कि डिमांड होने पर 1.5 लीटर डीजल इंजन को रिइंट्रोड्यूस किया जा सकता है। कंपनी के इस फैसले में लाइट कमर्शियल वीइकल्स को भी शामिल किया गया है। अब ये वीइकल्स CNG पावरट्रेन के साथ मिलेंगे।