You are currently viewing मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी के विशेष हवन यज्ञ में DMA के मेंबरों ने डाली आहुतियां

मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी के विशेष हवन यज्ञ में DMA के मेंबरों ने डाली आहुतियां

-श्रद्धालुओं के जयकारों से माहौल भक्तिमय

-हवन उपरांत डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को किया सम्मानित

जालंधर: मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में रविवार को मासिक हवन यज्ञ के शुभ अवसर पर धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने आई हुई संगत को अपने विचार सांझा करते हुए कहा की हमारे ग्रंथों में लिखा है-

भूमे:गरीयसी माता,स्वर्गात उच्चतर:पिता। जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गात अपि गरीयसी।। अर्थात:- भूमि से श्रेष्ठ माता है, स्वर्ग से ऊंचे पिता हैं, माता और मातृभूमि स्वर्ग से भी श्रेष्ठ हैं।

इस लिए 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर विशेष हवन यज्ञ एवं माला जाप मातृभूमि के वीर सपूतों के निमित्त किया गया और मां बगलामुखी जी से सभी प्रकार की सेना, अर्ध सेना एवं पुलिस के निमित्त हवन यज्ञ में आहुतियां डाली गई। इस अवसर पर जय मां बगलामुखी, जय मां भारती एवं जय हिन्द के जय-जय कार से श्रद्धालु भाव विभोर रहे।

सबसे पहले मां बगलामुखी जी के सेवक संजीव सांवरिया ने मां बगलामुखी जी दे द्वारे आदि भजन कीर्तन कर मां बगलामुखी जी की स्तुति करके मां भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया, तदोपरांत पं अविनाश गौतम,पं पिंटू शर्मा ने आए हुए सभी यजमानों से विधीवत पूजा अर्चना पंचोपचार, ज्योति पूजन, नवग्रह, कलश पूजन करवाया।

इस अवसर पर जालंधर के डीजीटल मीडिया एसोसिएशन (DMA) के सभी गणमान्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भी हवन यज्ञ में विशेष रूप से उपस्थित होकर हवन यज्ञ में आहुतियां डाली और मातृभूमि एवं समाज कल्याण की मंगल कामना करते हुए धर्म एवं कर्म करते रहने का प्रण लिया। मां बगलामुखी धाम को विशेष रूप से गणतंत्र दिवस के अवसर पर सजाया गया। छोटे-छोटे बच्चे हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय बोल रहे थे।

आज के हवन यज्ञ मे विक्की कालिया (काउंसलर नगर निगम जालंधर), दीपक शारदा ( काउंसलर नगर निगम जालंधर ),दिनेश बहल,श्रीकंठ जज,मुनीश शर्मा,कुश चावला,करन भारद्वाज, वरूण बाली,बाबा सुरेंद्र सिंह, कुशल शर्मा, किशोर शर्मा,स बलजिंदर सिंह, गौरव कोहली, राकेश प्रभाकर,समीर कपूर,रोहित बहल, संदीप शर्मा, मोहित बहल , जोगिंदर सिंह रेलवे वाले, मुकेश चौधरी, अमित कुमार,रोबिन जयोती, रजिंदर सहगल , जगदीश रामपाल, गुलशन शर्मा,डाःअरोडा, गुरबाज सिंह , संजीव शर्मा, महिंदर पाल चोपड़ा,अमरजीत सिंह, समीर चोपड़ा,सुनील जगगी , राहुल, समीर,कमलजीत सिंह , बावा खन्ना, रोहित मल्होत्रा, बलदेव राज ,संजीव शर्मा ,राकेश कुमार ,नरेश असीजा ,दिनेश ,विनोद खन्ना,ठाकुर बलदेव सिंह, प्रवीन कुमार सहित भारी संख्या में मां भक्त मौजूद थे। आरती उपरांत विशाल लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।