You are currently viewing लुधियाना : प्रशासनिक उपक्रम “सांझ केंद्र” का सरहनीय प्रयास, जानिए स्कूल में जा कर क्या बताया…….

लुधियाना : प्रशासनिक उपक्रम “सांझ केंद्र” का सरहनीय प्रयास, जानिए स्कूल में जा कर क्या बताया…….

Punjab Live News (PLN News)

PLNलुधियाना:{राजेश भंडारी} प्रशासन अकसर जनहित में कोई ना कोई योजनाएं जारी करता रहता है, इसी के चलते सांझ केंद्र द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया है।

सांझ केन्द्र ने किया सेमिनार का आयोजन।

सांझ केन्द्र की ओर से चनणदेवी स्कूल में एक सेमिनार करवाया गया, उस सेमिनार में सांझ केन्द्र के इंचार्ज राम बस्सी ने उपस्थित लड़कियों को शक्ति ऐप के बारे में बताया कि वो किस तरह मुसीबत के समय इस ऐप की सहायता से अपने आपको सुरक्षित रख सकती है।

इसके अलावा औरतो के हेल्पलाइन नम्बर ओर बच्चों के हेल्पलाइन नम्बर के बारे में अवगत करवाया गया। साथ ही साथ उन्होंने सभी को ट्रैफिक नियमों के बारे में भी जानकारी दी और नियमों को पालन करने की प्रेरणा भी दी।

एक सवाल का उत्तर देते हुए राम बस्सी ने बताया की अलग अलग स्कूलों ओर कालजो में जाकर कर लड़कियों के प्रति बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए इस ऐप के बारे बताया जा रहा है, ताकि वो अपने आपको सुरक्षित रख सकें।

 

Ludhiana: Convenient effort of the administrative undertaking “Sanjh Kendra”, know what went on in the school …….