You are currently viewing लुधियानाः रिश्वतखोरों पर CBI का शिकंजा, डीआरआई अधिकारी समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार

लुधियानाः रिश्वतखोरों पर CBI का शिकंजा, डीआरआई अधिकारी समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार

लुधियाना (अनिल अग्निहोत्री): केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने डायरेक्टोरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) के लुधियाना में तैनात एक अधिकारी समेत तीन लोगों को 25 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई के अनुसार एक निर्यातक ने शिकायत की थी कि जून 2019 में डीआरआई, लुधियाना ने कुछ निर्यातकों को सेवाएं मुहैया कराने वाली एक क्लीयरिंग एजेंसी पर छापे मारे थे। इस तलाशी अभियान में उक्त निर्यातक से संबंधित कुछ कागजात भी डीआरआई को मिले थे।

शिकायतकर्ता जो दिल्ली के निवासी हैं ने सीबीआई को दी शिकायत में बताया कि एक क्लीयरिंग हाऊस एजेंट और डीआरआई, लुधियाना के सहायक महानिदेशक के मित्र ने उनसे तीन करोड़ रुपये की मांग यह कहकर की कि डीआरआई छापे में मिले उनसे संबंधित दस्तावेजों के मामले में उन्हें फंसाएगा नहीं। शिकायत के बाद सीबीआई ने दो लोगों को शिकायतकर्ता से 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकारने के आरोप में गिरफ्तार किया। बाद में डीआरआई अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आराेपियों के दिल्ली, नोएडा और लुधियाना में स्थित घर और कार्यालय संबंधित ठिकानों पर सीबीआई के छापे जारी हैं।