You are currently viewing HMV कालेजिएट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में विज्ञान के व्यावहारिक ज्ञान का प्रशिक्षण

HMV कालेजिएट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में विज्ञान के व्यावहारिक ज्ञान का प्रशिक्षण

जालंधर (अमन बग्गा)- परिस्थितिकी तंत्र के पोषण को बढ़ावा देने व शिक्षा की मौलिक भूमिका को पहचानने के लिए एचएमवी कालेजिएट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के इनोवेशन हब द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण के माध्यम से विज्ञान की मूल चिकित्सीय अवधारणाओं को मकाबूत करने के लिए पूरी तरह समर्पित है। छात्राएं विज्ञान विषयों की गहन जानकारी प्राप्त करने के लिए इसका प्रयोग कर रही हैं। कला बुनियादी ढांचे का निर्माण विशेष रूप से भौतिकी, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान प्रयोगशालाओं के लिए निर्मित किया गया है ताकि युवाओं में वैज्ञानिक ज्ञान एवं कौशल का पोषण हो सके।

प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने कहा कि यह एक वैश्विक प्रतियोगिता है। जिसमें नए विचारों वाले लोग दुनिया पर राज करते हैं। इसलिए हमारा ध्यान इनोवेटिव विचारों को समर्थन देने और उन विचारो को फलदायी परिणाम में बदलने के लिए प्रयासरत रहना है। श्रीमती मीनाक्षी स्याल (को-आर्डिनेटर, स्कूल) ने कहा कि इस प्रकार के इनोवेशन हब जिज्ञासु छात्राओं की ज्ञान पिपासा को दूर करने के लिए, कुछ नया सीखने के लिए मंच प्रदान करती है एवं वैज्ञानिक शिक्षा के क्षेत्र में कुछ नवीन करने के लिए प्रेरित करती है और उनमें आलोचनात्मक और चिंतनशील विचारों को पैदा करने में सहायक होती है। इनोवेशन हब और विज्ञान की प्रयोगशालाओं में छात्राएं अपने काल्पनिक विचारों को व्यावहारिक रूप प्रदान कर रही हैं।