You are currently viewing बारिश के कारण हुआ बड़ा विमान हादसा, लैंडिग के दौरान दो भागों में बंटा Air India, सवार थे 190 यात्री, पायलट की मौत

बारिश के कारण हुआ बड़ा विमान हादसा, लैंडिग के दौरान दो भागों में बंटा Air India, सवार थे 190 यात्री, पायलट की मौत

 

नई दिल्लीः केरल के कोझिकोड में शुक्रवार रात एक बड़ा विमान हादसा हो गया। कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान रनवे पर फिसला और हादसे का शिकार हो गया। यह विमान दुबई से कोझिकोड आ रहा था। बताया जा रहा है कि विमान भारी बारिश के वजह से रनवे पर फिसल गया था।

 

 

बताया जा रहा है कि एयर इंडिया के इस विमान में 190 यात्री सवार थे। इसमें से 10 बच्चे भी शामिल है। यह बंदे भारत के तहत उड़ान पर था। हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं। हादसे में पायलट की मौत गई है।

 

 

फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। हादसे में 50 यात्रियों के घायल होने की खबर है। हादसा इतना भीषण था कि विमान दो भागों में बंट गया। गनीमत यह थी कि विमान में आग नहीं लगी, नहीं तो यात्रियों को बड़ा नुकसान होता।

 

 

??शुगर की बीमारी से परेशान हो तो बिना देरी किये इस जड़ी बूटी का उठा लें लाभ

☘️☘️हज़ारो वर्ष पूर्व महाऋषि चरक जी द्वारा रचित “चरक सहिंता” में बताई गई है इस पौधे की भारी महिमा☘️