You are currently viewing जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर फर्जी ट्रैवेल एजेंटों के दो गुटों में चली ताबड़तोड़ गोलियां. 44 लाख लेकर फरार. एक गिरफ्तार

जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर फर्जी ट्रैवेल एजेंटों के दो गुटों में चली ताबड़तोड़ गोलियां. 44 लाख लेकर फरार. एक गिरफ्तार

जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर करतारपुर से सुभानपुर मार्ग पर हमीरा केे नजदीक एक होटल में पेेसे के लेेंन देंन के झगड़े के निपटारे के लिए एकत्रित हुए फर्जी ट्रेवल एंजेटों के 2 गुटों के 7-8 व्यक्तियों में हिंसक झड़प होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

यह हाथापाई इतनी उग्र हुई कि ट्रैवल एजेंट गुट ने दूसरे ट्रैवल एजेंट पर कई राउंड फायर कर दिए और कनाडा भेजने के नाम पर की गई 44 लाख रुपए की रकम छीन कर फरार हो गए।

पुलिस को जैसे ही ये सूचना प्राप्त हुई तो पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए शहटा अमृतसर निवासी सिमरनजीत सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र सतिंदर सिंह निवासी काबू किया है

मोके पर पहुंचे एएसपी भुलत्थ डा सिमरन कौर तथा एसएचओ सुभानपुर इंस्पैक्टर शिव कमल सिंह द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी सिमरनजीत सिंह ने बताया फर्जी ट्रेवल एंजेटी की आड़ में लोगों को फांस कर दिल्ली के फर्जी ट्रेवल एजेंटों को ग्राहक देता था। जिसके बदले में वह मोटी कमीशन लेता है।

 

सिमरनजीत सिंह बताया कि मामला उस समय हिंसक हो गया जब हमीरा के होटल में सब एंजेट गुरबाज सिंह ने कनाडा भेजने के नाम पर दो युवकों से  44 लाख रुपए में तय हुए सौदे की डील करने के लिए युवकों को बुलाया था

उस ने बताया कि नई दिल्ली से आए फर्जी ट्रेवल एंजेटों सतीश कुमार, मोहन, सन्नी तथा अरुण में 44 लाख की कमीशन को लेकर उन से हमारी बहस शुरु हो गई।

दिल्ली के ट्रेवल एंजेट इस बात पर बहस रहे थे कि युवकों को विदेश भेजना है तो पूरी 44 लाख रुपए की रकम दी जाए। लेकिन कमीशन लेने के लिए बहस बढ़ती गई इस दौरान दोनों पक्षों में गोली चल गई। 

इस गोलीबारी के दौरान स्विफ्ट कार में सवार हुए दिल्ली से आए ट्रेवल एंजेट 44 लाख रुपए की रकम छीन कर फरार हो गए।  पुलिस ने सभी टोल प्लाजों को आरोपियों के संबंध में सूचना दे दी है व छापामारी की जा रही है