You are currently viewing कर्नाटक: सेना की मदद के लिए बनाया गया UAV रुस्तम-2 ट्रायल के दौरान क्रैश, देखें तस्वीरें

कर्नाटक: सेना की मदद के लिए बनाया गया UAV रुस्तम-2 ट्रायल के दौरान क्रैश, देखें तस्वीरें

नई दिल्लीः कर्नाटक के चित्रदुर्ग में रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (DRDO) का एक अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) क्रैश हो गया। चैलकरे एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज में सुबह 6 बजे क्रैश हुए इस हेवी ड्रोन का नाम रुस्तम-2 है। मौके पर डीआरडीओ के आला अधिकारी पहुंच गए हैं। डीआरडीओ ने रुस्तम-2 का पिछले साल कर्नाटक के चैलकरे एयरोनॉटिकल टेस्ट रेंज से कामयाब परीक्षण किया था। इसका आज ट्रायल किया जा रहा था. जिसमें ये हादसे का शिकार हो गया।

Image result for UAV Rustom 2 crash

डीआरडीओ ने इस तरह का ड्रोन सेना की मदद करने के लिए बनाया है। इसका इस्तेमाल दुश्मन की तलाश करने, निगरानी रखने, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने और सिग्नल इंटेलिजेंस में होता है। बता दें कि अमेरिका आतंकियों पर हमला करने के लिए ऐसे ड्रोन का अक्सर इस्तेमाल करता रहता है।

Image result for UAV Rustom 2 crash

चित्रदुर्ग के एसपी ने घटना के बारे में कहा, डीआरडीओ का रुस्तम 2 क्रैश हुआ है। चूंकि ये अनमैन्ड एरियल व्हीकल था। इसलिए हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इसका ट्रायल किया जा रहा था जिसमें वह फेल हो गया और खुले इलाके में गिर गया। लोगों को इस यूएवी के बारे में कुछ जानकारी नहीं थी इसलिए इसे देखने के लिए आसपास भीड़ इकट्ठी हो गई।

Image result for UAV Rustom 2 crash