You are currently viewing Jio ने लॉन्च की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस, फ्री में कर सकेंगे ढेर सारी बातें, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

Jio ने लॉन्च की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस, फ्री में कर सकेंगे ढेर सारी बातें, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

नई दिल्लीः रिलांयस जियो यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस और अनुभव देने के लिए देशभर में वाई-फाई पर चलने वाली वॉइज और वीडियो सर्विस को लॉन्च किया है। अब जियो के ग्राहक इस सेवा के तहत वाई-फाई नेटवर्क की मदद से मुफ्त में कॉलिंग कर पाएंगे। जियो इस सर्विस को काफी महीनो से इस सर्विस का टेस्ट कर रहा था लेकिन अब ये 7 से 16 जनवरी के बीच देशभर में लॉन्च हो जाएगी।

इस सर्विस के लॉन्च के दौरान जियो के डायरेक्टर आकाश अंबानी ने कहा कि ग्राहको बेहतर अनुभव देने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए जियो लगातार काम करता रहता है। अभी जियो ग्राहक औसतन 900 मिनट वॉइज कॉल का इस्तेमाल करते हैं। ये बेस लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में जियो वाई-फाई कॉलिंग से ग्राहकों को फायदा होगा।

Image result for Jio ने लॉन्च की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस

जियो वाई-फाई कॉलिंग के फायदे..
-ग्राहक किसी भी वाई-फाई नेटवर्क से जियो वाई-फाई कॉलिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
-वॉइज और वीडियो कॉल्स को बड़ें आराम से VoLTE और Wi-Fi पर स्विच किया जा सकता है। इससे बेहतर वॉइज और वीडियो कॉलिंग का अनुभव होगा।
-जियो वाई-फाई कॉलिंग 150 से अधिक डिवाइस पर काम करेगा।
-जियो ग्राहक वाई-फाई कॉल्स पर वीडियो कॉल्स भी कर सकते हैं।
-इन सभी सर्विस के लिए जियो ग्राहकों को कुछ भी नहीं देना होगा।

Image result for Jio ने लॉन्च की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस

VoWiFi क्या है?
वॉयस ओवर वाई-फाई या VoWiFi वाई-फाई के जरिए काम करता है। इसके वॉयस ओवर आईपी VoIP भी कहा जाता है। VoWiFi के जरिए आप होम वाई-फाई, पब्लिक वाई-फाई और वाई-फाई हॉटस्पॉट की मदद से कॉलिंग कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर यदि आपके मोबाइल में नेटवर्क नहीं है तो आप किसी वाई-फाई या किसी से हॉटस्पॉट लेकर फोन पर आराम से बात कर सकते हैं। VoWiFi का सबसे बड़ा फायदा रोमिंग में होता है, क्योंकि आप किसी भी वाई-फाई के जरिए फ्री में बातें कर सकते हैं।

WiFi से कैसे करें फोन पर बात
यदि आपको अभी भी VoWiFi कॉलिंग को समझने में परेशानी हो रही है तो उदाहरण के तौर पर आप व्हाट्सएप कॉलिंग को ले सकते हैं। व्हाट्सएप के जरिए आप किसी से बात भी कर लेते हैं और आपका बैंलेस भी खर्च नहीं होता है, क्योंकि व्हाट्सएप कॉलिंग में आप इंटरनेट नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं। तो सीधे शब्दों में कहें तो मोबाइल नेटवर्क के बिना किसी वाई-फाई के जरिए कॉलिंग को VoWiFi कॉलिंग कहते हैं।

Image result for Jio ने लॉन्च की Wi-Fi कॉलिंग सर्विस

VoWiFi के लिए ऐसे करें सेटिंग
सबसे पहले आपको बता दें कि आप VoWiFi कॉलिंग तभी कर पाएंगे जब आपका स्मार्टफोन WiFi कॉलिंग को सपोर्ट करने वाला होगा और साथ ही आपका टेलीकॉम ऑपरेटर भी VoWiFi की सुविधा देता होगा। फोन की सेटिंग्स में नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर आप इसे चेक कर सकते हैं। यदि आपके फोन के नेटवर्क सेटिंग में वाई-फाई कॉलिंग का ऑप्शन दिख रहा है तो उसे करके आप VoWiFi कॉलिंग कर सकते हैं। फिलहाल सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 प्लस, वनप्लस 7टी जैसे स्मार्टफोन पर ही VoWiFi कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। देश में फिलहाल जियो और एयरटेल की VoWiFi की सुविधा दे रहे हैं।