You are currently viewing जालंधरः रैपिड टेस्टिंग में सिविल अस्पताल में डॉक्टर समेत दो मरीज मिले कोरोना Positive, लैब सील

जालंधरः रैपिड टेस्टिंग में सिविल अस्पताल में डॉक्टर समेत दो मरीज मिले कोरोना Positive, लैब सील

जालंधर: जालंधर में कोरोना तेज से बढ़ रहा है। सिविल अस्पताल में रैपिड टेस्टिंग किट पहुंचने के बाद जांच प्रक्रिया शुरू हुई जिनमें 17 कोरोना टेस्ट लिए गए। इसमें पहले ही दिन एक डॉक्टर समेत दो मरीजों के टेस्ट पॉजिटिव पाए गए। इनके स्वैब टेस्ट लेकर कोराना टेस्ट की पुष्टि के लिए भेज दिए गए हैं। सेहत विभाग इसे प्राथमिक जांच बताता है और सरकारी मेडिकल कॉलेज से रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि होगी। फिलहाल, स्टाफ ने लैब को सील कर दिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें रैपिड टैस्टिंग किट से व्यक्ति के ब्लड से एंटीबॉडी टैस्ट किया जाता है। यदि रिपोर्ट आईजी-जी आती है तो उक्त व्यक्ति को होम क्वारंटाइन कर दिया जाता है, जबिक यदि रिपोर्ट आईजी-एम आती हो तो उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया जाता है।