You are currently viewing जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस की रेड से ट्रैवल एजेंटो में हड़कंप, बचने के लिए करने लगे भागदौड़

जालंधर: कमिश्नरेट पुलिस की रेड से ट्रैवल एजेंटो में हड़कंप, बचने के लिए करने लगे भागदौड़

जालंधर: कुछ दिनों पहले ही ट्रैवल एजेंटों पर ईडी की रेड के बाद आज दोपहर कमिश्नरेट पुलिस ने ट्रैवल एजेंटो के कई दफ्तरों पर छापेमारी की जिसमें हड़कंप मच गया जिसके बाद कुछ ट्रैवल एजेंट भागदौड़ में जुट गए। इस दौरान पुलिस ने ट्रैवल एजेंटो के लाईसैंस व दस्तावेज चैक किए। बता दें कि कुछ दिन पहले ED (एनफोर्समैंट डायरैक्टोरेट) की टीम ने AGI बिजनस सैंटर में स्थित ट्रैवल एजेंटो पर शिकंजा कसा था जिसकी जांच जारी है।

सूत्रो ने बताया कि पुलिस कमिश्नर के निर्देशों पर आज डीसीपी इनवैस्टीगेशन गुरमीत सिंह, एडीसीपी क्राईम के नेतृत्व में 4 एसीपी पर आधारित टीमें बनाई गई। सभी पुलिस टीमे ने अपने अपने ईलाके में स्थित ट्रैवल एजेंटो के दफ्तरों में छापेमारी की। एसीपी माडल टाऊन धर्मपाल, एसीपी हरसिमरत सिंह व अन्य अधिकारियों की टीमों ने अभियान चलाया। डीसीपी गुरमीत सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। ट्रैवल ट्रेड और इमीग्रेशन के दफ्तरों की चैकिंग की जा रही है। जहां भी कानून का उल्लंघन पाया गया, उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।