You are currently viewing जालंधरः पांच साल पुराने गैंगरेप मामले में क्लिन चिट मिले पांच आरोपियों के खिलाफ सम्मन जारी

जालंधरः पांच साल पुराने गैंगरेप मामले में क्लिन चिट मिले पांच आरोपियों के खिलाफ सम्मन जारी

जालंधरः पांच साल पहले एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों के खिलाफ सम्मन जारी किए गए हैं। इन सभी आरोपियों को पुलिस द्वारा क्लिन चिट दे गई थी लेकिन महिला के संघंर्ष के चलते उक्त आरोपियों को अब सम्मन जारी किए गए है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उक्त आरोपियों ने कोल्ड ड्रिक में उसे नशीली दवा मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया।

2014 में हुई थी गैंगरेप की वारदात
गैंगरेप का शिकार हुई प्रीति का 2014 में कुछ लोगों से लेन देन का विवाद था। इस संबंध में उसे धमकियां भी मिलती रहती थी। एक दिन रात करीब आठ बजे वह घर से सब्जी लेने निकली थी। जब वह बाबू जगजीवन राम चौक के पास पहुंची तो जिन लोगों से उसका विवाद चल रहा था वे कार पर सवार होकर आए और उसे कार में बैठा लिया। उन्होंने रास्ते में उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी जिसके बाद पीड़िता बेहोश हो गई। इसके बाद वह सुबह बेहोशी की हालत में सुबह बस्ती दानिशनंदां से सटे नाहलां पुल के पास मिली। जानकारों ने उसे देखा और सिविल अस्पताल पहुंचा। जब पीड़िता मिली थी तब उसके हाथ पैर रस्सियों के बंधे हुए थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि उक्त पांचों आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप किया।