You are currently viewing जालंधरः SHO रविंदर कुमार ने पेश की इंसानियत की मिसाल, आग में झुलसे युवक को बिना एंबुलेंस का इंतजार किए खुद पहुंचाया अस्पताल

जालंधरः SHO रविंदर कुमार ने पेश की इंसानियत की मिसाल, आग में झुलसे युवक को बिना एंबुलेंस का इंतजार किए खुद पहुंचाया अस्पताल

जालंधरः थाना पांच के एसएचओ रविंदर कुमार ने आज इंसानियत की मिसाल पेश की है। हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है और हो भी क्यों न, उन्होंने काम ही ऐसा किया है। दरअसल, तेज मोहन इलाके में थाना प्रभारी को सूचना मिली की एक युवक ने खुद को आग लगा ली है और वह तड़प रहा है। सूचना मिलते ही तुरंत रविंदर कुमार मौके पर पहुंचे और देखा कि युवक बुरी तरह झुलस गया था और दर्द से तड़प रहा था। उन्होंने बिना देर किए या एंबुलेंस का इंतजार किए युवक को अपने वाहन में बिठाया और उपचार के लिए तुरंत उसे लेकर अस्पताल के लिए निकल गए। जब इलाका वासियों को इस बात का पता चला तब उन्होंने एसएचओ रविंदर कुमार की खूब तारीफ की। बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई सिर्फ उनकी ही बात कर रहा है। रविंदर कुमार द्वारा उठाए गए इस कदम से बाकी पुलिस कर्मियों को भी सीख लेने की जरूरत है। उधर, सिविल अस्पताल में दिलीप शर्मा का उपचार जारी है। परिवार की ओर से अभी तक कोई बयान दर्ज नहीं करवाया गया है। बताया जा रहा है कि देनदारी के चक्कर में दिलीप ने ऐसा कदम उठाया है।