You are currently viewing जालंधर: चैंकिंग के लिए पुलिस ने रोकी गाड़ी, तलाशी लेने पर पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद, दो युवक गिरफ्तार

जालंधर: चैंकिंग के लिए पुलिस ने रोकी गाड़ी, तलाशी लेने पर पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद, दो युवक गिरफ्तार

जालंधर: थाना भोगपुर की पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 2 युवकों को काबू किया जिनके पास से 2 पिस्तौल, 4 मैगजिन और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। थाना प्रभारी जरनैल सिंह ने आरोपियों की पहचान राहुल मट्टू पुत्र जोगिन्दर पाल वासी आनंद बिहार अमृतसर, शिवा मल्हौत्रा पुत्र दिलीप वासी लहोरी गेट अमृतसर के तौर पर बताई। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ने टांडी पिंड अड्डे पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने एक पीबी 08 डीसी 5166 नंबर गाड़ी को रोका और उसकी तलाशी लेने पर उसमें से 2 पिस्तौल, 4 मैगजीन और 4 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने गाड़ी में सवार दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पहले से ही नशा तस्करी और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनकी माझा नाम के गैंग के लड़कों के साथ लड़ाई हुई थी जिस कारण वह हथियार लिए घूम रहे है।