You are currently viewing जालंधर पुलिस को बड़ी सफलता, बैंक लूटने की योजना बना रहे लुटेरा गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार, हथियार और नकदी बरामद

जालंधर पुलिस को बड़ी सफलता, बैंक लूटने की योजना बना रहे लुटेरा गिरोह के 8 सदस्य गिरफ्तार, हथियार और नकदी बरामद

जालंधरः जालंधर पुलिस (ग्रामीण) ने बैंक लूटने की योजना बना रहे लूटेरा गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरों की पहचान रवीन्द्र कुमार निवासी बल्ल हुकमी, सुखजीवन कुमार निवासी गाँव मीरपुर, शिवम् निवासी मोहल्ला टंडना नकोदर, जगजीवन कुमार निवासी पिंड मीरपुर, हरीश कुमार निवासी मोहल्ला कृष्ण नगर नकोदर, जतिन्दर वासी गाँव मंड्याला, हरदेव कुमार निवासी मोहल्ला अर्जुन नगर नकोदर और अमरजीत सिंह निवासी गाँव तलवंडी स्लैम के रूप में हुई है।

मामले संबंधित जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवजोत सिंह माहल ने बताया कि थाना सीटी नकोदर की पुलिस ने बैंक को लूटने की योजनें बना रहे आठ लुटेरों को गिरफ़्तार कर उनके पास से दस जून को नकोदर के गुरू तेग बहादुर नगर से लूटे गए ढाई लाख रूपये तीन मोटरसाईकल और तेजधार हथियार बरामद किए हैं। माहल ने बताया कि सूचना मिली थी कि लुटेरों का एक गिरोह गुरू नानक नेशनल कालेज रोड नकोदर में एक खाली मकान में बैंक लूटने की योजना बना रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त मकान से आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया।