You are currently viewing जालंधर: अब किरायदारों को नही देना पड़ेगा घर का किराया, न ही स्कूल वसूल सकेंगे फीस, मुख्यमंत्री के आदेश जारी!

जालंधर: अब किरायदारों को नही देना पड़ेगा घर का किराया, न ही स्कूल वसूल सकेंगे फीस, मुख्यमंत्री के आदेश जारी!

जालंधर: डीसी वरिंदर कुमार शर्मा ने आज कहा कि कोई भी मकान मालिक इस संकट की घड़ी में अपने किराएदारों को किराया देने किए बाध्य नहीं करेगा यदि ऐसा करता कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उनहोंने उन स्कूलों को भी चेतावनी दी जो बच्चों के माता-पिता को नोटिस भेजकर स्कूल फीस भरने के लिए कह रहे है। डीसी ने कहा कि कोई स्कूल ऐसा करता पाया जाता है तो उसकी मान्यता रद्द करने की सिफारिश की जाएगी। पूरी न्यूज देखने के लिए नीचे दी गई वीडियो पर क्लिक करें…

PLN न्यूज़?किरायदारों को नही देना पड़ेगा घर का किराया, न ही स्कूल वसूल सकेंगे फीस, मुख्यमंत्री के आदेश जारी ! किरायदारों, स्कूलों, फेक्ट्री मालिकों, प्रवासियों व राधा स्वामी डेरे के लिए DC जालंधर क्या कुछ बोले – देखिए पूरी VIDEO

Posted by Punjab Live News on Monday, March 30, 2020