You are currently viewing जालंधर: ऑर्थोनोवा अस्पताल में भागी मरीज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निकली नेगेटिव, SMO ने की पुष्टि

जालंधर: ऑर्थोनोवा अस्पताल में भागी मरीज की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निकली नेगेटिव, SMO ने की पुष्टि

जालंधर: जालंधर के आर्थोनोवा अस्पताल से भागी लड़की की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस बात की पुष्टि एसएमओ सुल्तानपुर ने की है। उन्होंने बताया कि लड़की इटली से सुल्तानपुर आई थी। उसका गला खराब था और उसे बुखार भी था जिसके लिए वह जालंधर में रूटीन चेकअप के लिए ऑर्थोनोवा अस्पताल पहुंची थी। अस्पताल के डा. एसएस ढींगरा ने जब उन्हें चेक किया तो उस महिला में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्ष्ण पाए गए। इस पता चलते ही लड़की डर गई और वह डाक्टर को चकमा देकर वहां से भाग गई और वापिस शहर आ गई। एसएमओ ने बताया कि हमने लड़की के कोरोना वायरस के संबंध में सभी टेस्ट किए हैं जो नेगेटिव आएं है। उसे कोरोना वायरस नहीं है।