You are currently viewing जालंधर और लुधियाना में कोरोना से मिली थोड़ी राहत, आज इतने नए केस आए सामने, 20 लोगों की मौत

जालंधर और लुधियाना में कोरोना से मिली थोड़ी राहत, आज इतने नए केस आए सामने, 20 लोगों की मौत

जालंधर/लुधियानाः पंजाब के जालंधर और लुधियाना में आज कई दिनों बाद पहले की अपेक्षा में कम कोरोना मरीज सामने आए है। सरकारी आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जालंधर में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों ने दम तोड़ दिया है। जिले में 68 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 11630 हो गई है जबकि 11 लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 334 हो गई है जबकि 252 रोगियों को स्वस्थ होने पर आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इससे ठीक होने वालों की संख्या 9171 हो गई है।

 



वहीं लुधियाना में पिछले 24 घंटों के दौरान 165 मरीज सामने आए, जिनमें से 9 की मौत हो गई। सेहत अधिकारी मुताबिक इन 165 मरीज़ों में 130 जिले के रहने वाले हैं, जबकि 35 दूसरे जिलों के साथ संबंधी हैं। इसी तरह जिन 9 लोगों की मौत हुई है, उनमें 5 जिले के साथ संबंधी हैं। सेहत विभाग की टीम से तरफ से स्क्रीनिंग उपरांत 235 व्यक्तियों को घर में एकांतवास के लिए भेज दिया है। मौजूदा समय में 4276 लोग इस समय घरों में एकांतवास हैं।