You are currently viewing जालंधर में तब्लीगी कनेक्शन वाले 16 मुस्लिम सिविल अस्पताल आइसोलेट, कई फरार; अभी भी कईंयों की तलाश में छापेमारी जारी, कईं HOME क्वारनटाइन

जालंधर में तब्लीगी कनेक्शन वाले 16 मुस्लिम सिविल अस्पताल आइसोलेट, कई फरार; अभी भी कईंयों की तलाश में छापेमारी जारी, कईं HOME क्वारनटाइन

जालंधर( अमन बग्गा ) दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के आयोजन के बाद देश भर में कोरोना का संकट बढ़ गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार शनिवार तक 17 राज्यों में 1,023 ऐसे कोरोना संक्रमित मिले हैं जिन्होंने इस आयोजन में हिस्सा लिया था। हालांकि अलग-अलग रिपोर्टों के अनुसार इस आयोजन में विभिन्न राज्यों से करीब 5,500 लोग आए थे।

वही इस के तार जालंधर से भी जुड़े हुए है। जालंधर में तब्लीगी कनेक्शन से जुड़े 16 मुस्लिमों को सिविल अस्पताल में आइसोलेट किया गया है। इन मे 3 महिलाएं और 16 पुरुष है। इन में अधिकतर लोग यह दावा कर रहे है कि वह जमात का हिस्सा नही थे। वही कई अन्य फरार चल रहे लोगों का पता लगाने के लिए प्रशासन लगातार छापेमारी कर रहा है।

जमात से सम्बंधित कई ऐसे मुस्लिम समुदाय के लोग भी है जो फरार हो चुके है। उन तक पहुंचने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं कुछ मुस्लिम युवा और कईं परिवार होम क्वारंटीन कर दिए गए है। इन सब के टेस्ट के लिए सेंपलिंग ले ली गई है और अभी इनकी कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।

PLN न्यूज को फोन पर सिविल अस्पताल में भर्ती एक मुस्लिम युवक ने अपना दर्द बयां करते सिविल अस्पताल प्रशासन की पोल खोली है। युवक ने फोन पर कहा कि यहां तो इतनी गंदगी है कि यदि हमें कोरोना नहीं भी हुआ, तो भी हो जाएगा। यहां के बाथरूम गन्दगी से भरे पड़े है। कोई साफ सफाई नही है।

ये भी पढ़ें – 3 अप्रैल 2020 : ALERT⚠️BIG ब्रेकिंग : PLN न्यूज़?️ जालंधर के इन मुस्लिम युवाओं की तलाश में जुटा प्रशासन ◆ अकरम आलम को किया क्वारंटाइन. ◆ दिल्ली तबलीगी जमात के मरकज में हुए थे शामिल

? पुलिस मार सकती जालंधर की मस्जिदों और मुस्लिम कॉलोनी में छापा , देखें तस्वीरें

*◆PLN की ख़बरें पाने के लिए हमारा नम्बर अपने फ़ोन में Save करें और हमे whatsApp पर अपने शहर का नाम लिख कर भेजें : अमन बग्गा – 9876410210*