You are currently viewing घंटा घर ब्लास्ट मामले में जगतार सिंह हवारा बरी, कोर्ट में साबित नहीं हो पाए आरोप

घंटा घर ब्लास्ट मामले में जगतार सिंह हवारा बरी, कोर्ट में साबित नहीं हो पाए आरोप

लुधियाना (अश्विनि शर्मा/अनिल) पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह की हत्या के मामले में सजा काट रहे जगतार सिंह हवारा को लुधियाना की अदालत ने एक और केस में बरी कर दिया है। लुधियाना पुलिस ने दिसंबर 1995 के घंटा घर ब्लास्ट मामले में हवारा के खिलाफ केज दायर किया था। इस मामले में सुनवाई करते हुए लुधियाना की स्पैशल कोर्ट ने हवारा को बरी कर दिया। वकील जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस दोष साबित करने में असफल रही। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 1996 में हवारा समेत पांच आरोपियों के खिलाफ चालान पेश किया था। वकील ने बताया कि अब हवारा के खिलाफ बेअंत सिंह हत्या के अलावा और कोई मामला नहीं बचा। वह या तो केसों में से बरी हो गए है या फिर उसने सजा काट ली है। उन्होंने कहा कि वह तिहाड़ जेस से कस्टडी सर्टीफीकेट मांगेंगे। अगर और कोई केस बकाया न हुआ तो वह पैरोल की अपील करेंगे।