You are currently viewing कमाई के मामले में दुनिया की नंबर 2 फिल्म बनी ‘Avengers: Endgame’, क्या तोड़ पाएगी नंबर वन फिल्म का रिकार्ड ?

कमाई के मामले में दुनिया की नंबर 2 फिल्म बनी ‘Avengers: Endgame’, क्या तोड़ पाएगी नंबर वन फिल्म का रिकार्ड ?

मुंबईः हॉलीवुड की बॉक्स ऑफिस जंग में ‘एवेंजर्स एंडगेम’ एक गेम चेंजर के रूप में तब्दील हो गई है। यह फिल्म अब तक 2.188 बिलियन डॉलर्स तक की कमाई कर चुकी है। ऐसे में इस सवाल का उठना स्वाभाविक है कि क्या यह एक दशक पहले आई फिल्म ‘अवतार’ द्वारा की गई 2.78 अरब डॉलर कमाई के रिकार्ड को तोड़ देगी?

Image result for Avengers Endgame
मीडिया रिपोर्ट के अनसुार ‘एवेंजर्स एंडगेम’ द्वारा कमाई के रिकार्ड को तोड़ने का मुद्दा इतना सीधा भी नहीं है। इसकी रिपोर्ट के अनुसार, इसका सबसे प्रमुख कारण मुद्रास्फीति है। साल 2009 की तुलना में मूवी टिकटों की लागत अब कहीं ज्यादा है, सिर्फ अमेरिका में यह 20 प्रतिशत अधिक है। अगर आज के हिसाब से तुलना करें तो अवतार अमेरिका में किए गए अपने 7600 लाख डॉलर की तुलना में आज 1500 लाख डॉलर की अधिक कमाई करती। इसके अलावा, ‘एवेंजर्स एंडगेम’ की तुलना में ‘अवतार’ को कम स्क्रीन पर दिखाया गया था।

अपने कमाल के कलेक्शन के साथ यह फिल्म हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गई है। इससे आगे अब केवल ‘अवतार’ है जिसका रिकॉर्ड भी यह फिल्म तोड़ सकती है।

Image result for Avengers Endgame

वर्ल्डवाइड हाइएस्ट ग्रॉसिंग मूवीज़ इस प्रकार हैं:

1) अवतार (2.788 बिलियन डॉलर्स)
2) अवेंजर्स एंडगेम (2.188 बिलियन डॉलर्स)
3) टाइटैनिक (2.187 बिलियन डॉलर्स)
4) स्टार वॉर्स : द फोर्स अवेकन्स (2.068 बिलियन डॉलर्स)
5) अवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर (2.048 बिलियन डॉलर्स)
6) जुरासिक वर्ल्ड (1.671 बिलियन डॉलर्स)
7) द अवेंजर्स (1.518 बिलियन डॉलर्स)
8) फ्यूरियस 7 (1.516 बिलियन डॉलर्स)
9) अवेंजर्स : एज ऑफ अल्ट्रॉन (1.405 बिलियन डॉलर्स)
10) ब्लैक पैंथर (1.346 बिलियन डॉलर्स)

इस लिस्ट को देख पता चलता है कि अवेंजर्स सीरिज कितनी लोकप्रिय है। दस फिल्मों में से चार अवेंजर्स सीरिज़ की हैं। जल्दी ही एंडगेम, अवतार से भी आगे निकल जाएगी।