You are currently viewing HMV कॉलीजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अधिष्ठापन (इंस्टालेशन) समारोह का आयोजन

HMV कॉलीजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अधिष्ठापन (इंस्टालेशन) समारोह का आयोजन

 

 

जालंधर (अमन बग्गा): एचएमवी कॉलीजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विद्यार्थी परिषद के सौजन्य से अलंकरण (अधिष्ठापन) समारोह 2020-2021 का ऑनलाइन आयोजन श्रीमती मीनाक्षी स्याल (स्कूल-कोआर्डिनेटर) के दिशा-निर्देशानुसार एवं विद्यार्थी परिषद् की डीन श्रीमती उर्वशी मिश्रा के योग्य नेतृत्व अधीन उत्कृष्ठतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यातिथि स्वरूप कॉलेज प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी उपस्थित रहीं। समारोह का शुभारंभ सर्वमंगल कामना हेतु ज्ञान का प्रतीक गायत्री मंत्र का गायन कर एवं प्रकाश की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। सर्वप्रथम विद्यार्थी परिषद की डीन श्रीमती उर्वशी मिश्रा जी ने प्राचार्या जी के अथक प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्राचार्या जी के श्रेष्ठ एवं उचित निर्देशों अधीन विद्यार्थी परिषद दिन-प्रतिदिन उन्नति के शिखर को प्राप्त कर रहाहै।

 

 

समारोह के शुभारंभ में प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन जी ने श्रीमती मीनाक्षी स्याल एवं श्रीमती उर्वशी मिश्रा को बधाई दी एवं छात्राओं को अपना शुभ आशीष देते हुए उन्हेें भविष्य हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आप ही भविष्य के निर्माता एवं कत्र्ता हैं। उन्होंने छात्राओं को महान व्यक्तित्वों, विद्वानों के मूल्यों, सिद्धांतों, विचारों एवं सकारात्मक सोच को अपनाकर आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी ने ई-प्रमाण चिन्ह से अलंकृत छात्राओं को बधाई देते हुए अपने दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाने के लिए प्रेरित किया एवं मां सरस्वती की कृपा से आपको अच्छी बुद्धि प्राप्त हो, जिससे आपकी सोच पवित्र, स्वच्छ होते हुए आपके कंधों को कत्र्तव्यों का निर्वहन करने में सक्षमता प्रदान करे एवं उच्च शिखर को प्राप्त करने का आशीष देते हुए देश के प्रति समर्पित रहने की बात कही। अंत में उन्होंने छात्राओं को स्वयंं से प्रतियोगिता करने के लिए प्रेरित किया ताकि हम रोज पहले से बेहतर बनेें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। श्रीमती मीनाक्षी स्याल ने अलंकृत छात्राओं को बधाई एवं आशीर्वाद देते हुए कहा कि एच.एम.वी. संस्था का लक्ष्य आपका प्रशासनिक विकास करने के साथ-साथ समग्र व्यकितत्व का भी विकास करना है। जिससे आप अपने देश, संस्था, माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रोशन कर सकें।

 

 

इस अवसर पर कॉलीजिएट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल की कु. सृष्टि गर्ग (+2 आर्ट्स) को संस्था की हैडगर्ल से अलंकृत किया गया। इसके अतिरिक्त कु. दिवजोत कौर (+2 आर्ट्स), कु. लीशा जुनेजा (+2 कामर्स) एवं कु. सिमरन सैनी (+2 मैडीकल) को जाइंट हैड गर्ल और कु. आरजू धवन (+1 आर्ट्स), कु. प्रभलीन कौर (+1 कामर्स) एवं कु. इरा भाटिया (+1 नान मैडिकल) को असिस्टैंट हैड गर्ल के अलंकरण से अलंकृत किया गया। इसी सुअवसर पर 9 सी.आर. भी नियुक्त कर ई-प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

 

 

समागम के अंत में अलंकृत छात्राओं द्वारा संस्था की परंपराओं, संस्कृति एवं गरिमानुसार पूरी निष्ठा लगन, मानव कल्याण एवं देश हित के प्रति कार्यरत हेतु कत्र्तव्य निर्वाह की शपथ ग्रहण की गई। इस उपरांत श्रीमती मीनाक्षी स्याल जी ने धन्यवाद ज्ञापन ज्ञापित किया। तकनीकी सहायता श्री जगजीत भाटिया (तकनीकी संयोजक), श्री ऋषभ धीर एवं श्री विधु वोहरा (तकनीकी सहायक) द्वारा प्रदान की गई। इस अवसर पर टीचिंग एवं नान-टीचिंग स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।

 

 

??शुगर की बीमारी से परेशान हो तो बिना देरी किये इस जड़ी बूटी का उठा लें लाभ

☘️☘️हज़ारो वर्ष पूर्व महाऋषि चरक जी द्वारा रचित “चरक सहिंता” में बताई गई है इस पौधे की भारी महिमा☘️