You are currently viewing Innocent Hearts के विद्यार्थियों का JEE मेन्स में शानदार प्रदर्शन, सार्थक अरोड़ा ने हासिल किए 99.95 प्रतिशत अंक

Innocent Hearts के विद्यार्थियों का JEE मेन्स में शानदार प्रदर्शन, सार्थक अरोड़ा ने हासिल किए 99.95 प्रतिशत अंक

 

 

जालंधर (अमन बग्गा): नैशनल टैस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित 1 सितम्बर 2020 में ली गई जेईई मेन्स की परीक्षा में इनोसैंट हाट्र्स के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

 

 

सार्थक अरोड़ा ने 99.95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 666वां रैंक प्राप्त किया। सक्षम वाधवा ने 99.78 प्रतिशत, रिदिमा परमार ने 99.06 प्रतिशत, वैभव तठई ने 98.95 प्रतिशत, अभिनव सेतिया ने 97.7 प्रतिशत, अक्षत हांडा ने 97.41 प्रतिशत, मानिक सहगल ने 97 प्रतिशत, स्वास्तिक ने 95.6 प्रतिशत, गुरनूर सिंह ने 94.36 प्रतिशत, प्राची गुप्ता ने 93.56 प्रतिशत, विधि गुप्ता ने 93.6 प्रतिशत, निष्ठा चड्ढा ने 93.2 प्रतिशत, शमा ने 91.3 प्रतिशत, अक्षत मेहता ने 90.9 प्रतिशत, राघव सूरी ने 89.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

 

 

इनोसैंट हार्ट्स के चेयरमैन डा. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर उन्हें तथा स्टाफ के सदस्यों को बधाई दी। प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

 

? भारत के प्रसिद्ध MD आयुर्वेदा डॉक्टर ने बताया कैसे करें कुछ ही दिनों में शुगर को कंट्रोल – शुगर के मरीज अवश्य देखें VIDEO?