You are currently viewing Innocent Hearts स्कूल के विद्यार्थियों ने किया नाम रोशन, NEET के परिणामों में लहराया सफलता का परचम

Innocent Hearts स्कूल के विद्यार्थियों ने किया नाम रोशन, NEET के परिणामों में लहराया सफलता का परचम

जालंधर (अमन बग्गा): केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से लिए गए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रैंस टैस्ट (एन.ई.ई.टी.) के परिणामों में इनोसैंट हार्ट्स स्कूल ग्रीन मॉडल टाऊन के विद्यार्थियों ने एक बार फिर सफलता का परचम लहराया है तथा विद्यालय के साथ-साथ अपने अभिभावकों का नाम भी रोशन किया है।

स्कूल के विद्यार्थियों में यशकरन चोपड़ा ने 526, गुंजन ने 446, ईश्वी ने 431, नविता विरदी ने 400, निहारिका सहोता ने 400, जैसमीन कौर ने 349, भव्या मल्होत्रा ने 340, जतिन सहगल ने 337, अंजनी ने 320, एंजल सचदेवा ने 303, श्रुति ने 303, दक्षिता धवन ने 278, लवनीत पाल सिंह ने 250, महक खेड़ा ने 200, लक्षिता जैन ने 183, राम्या शर्मा ने 181, जसदीप कौर ने 173, सूकमनदीप कौर 170, हर्ष ने 147, अर्शनूर कौर ने 144, राजवीर सिंह मक्कड़ ने 140 अंक लेकर परीक्षा को पास किया तथा पूरे देश में अच्छे रैंक प्राप्त किए।

इस अवसर पर इनोसैंट हार्ट्स के सचिव डा. अनूप बौरी व स्कूल के प्रिंसीपल राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियोंं को बधाई देते हुए कहा कि वे इसी तरह भविष्य मेंं भी सफलता की सीढ़ी चढ़ते रहेंं तथा अपने व परिवार का नाम रोशन करते रहेंं।