You are currently viewing Innocent Hearts ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा ‘फाइनेशियल सैक्टर एमिड कोविड-19’ विषय पर वैबिनार का आयोजन

Innocent Hearts ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा ‘फाइनेशियल सैक्टर एमिड कोविड-19’ विषय पर वैबिनार का आयोजन

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसैंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के मैनेजमैंट विभाग द्वारा एमबीए, बीबीए और बीकॉम के छात्रों के लिए ‘फाइनेशियल सैक्टर एमिड कोविड-19 विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। राहुल शर्मा (निवेश बैंकर डीएसपी लुधियाना) वेबिनार में रिर्सोस पर्सन के रूप में उपस्थित हुए। वेबिनार का उद्देश्य बहुआयामी था। उन्होंने छात्रों के साथ वित्त और म्यूचुअल फंड के बारे में अपने ज्ञान को साझा किया।

उन्होंने इस लॉकडाऊन अवधि के दौरान वित्तीय साक्षरता, फिनटेक, ऑनलाइन बैंकिंग की भूमिका और भारतीय बाकाार में क्रिप्टो करेंसी के दायरे पर चर्चा की। प्रश्न-उत्तर राऊंड के दौर सैशन और दिलचस्प बन गया तथा छात्रों ने विभिन्न प्रश्नों के उत्तर हासिल किए। वेबिनार का आयोजन डा. उपदेश खिंडा (एचओडी मैनेजमैंट) द्वारा डा. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरेक्टर, इनोसैंट हार्ट्स) के मार्गदर्शन में किया गया। विभाग के सभी फैक्ल्टी सदस्य वेबिनार में उपस्थित थे।