You are currently viewing Innocent Hearts ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस द्वारा इंटर स्कूल प्रतियोगिता ‘तरंग-2019’ का आयोजन

Innocent Hearts ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस द्वारा इंटर स्कूल प्रतियोगिता ‘तरंग-2019’ का आयोजन

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसेंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस में इंटर स्कूल प्रतियोगिता ‘तरंग-2019’ का आयोजन किया गया। इसमें 300 से अधिक स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को विभिन्न गतिविधियों जैसे पोस्टर मेकिंग, एड-मैड शो, क्रियेटिव राइटिंग, क्विका, ग्रुप डिस्कशन, रंगोली, सोलो डांस, सोलो सिंगिंग, ग्रुप डांस, ग्रुप सांग, कुकिंग विदाऊट फायर, फास्ट फिंगर्स में अपनी कौशल का प्रतिनिधित्व करने के लिए मंच प्रदान करना तथा उन्हें गतिविधियों के माध्यम से पर्याप्त अनुभव प्रदान कराना था।

विभिन्न स्कूलों की टीमों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। जिसमें इनोसेंट हाट्र्स स्कूल जीएमटी तथा लोहारा कैंपस, इनोसेंट हाट्र्स रॉयल वल्र्ड इंटरनैशनल स्कूल, देवी सहाय एस.डी.सीनियर स्कूल, जेपीएस स्कूल, लॉरेंस इंटरनैशनल स्कूल, श्री महावीर जैन सीनियर सै. स्कूल, एचपी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, एकम पब्लिक स्कूल, लाला जगत नारायण डीएवी मॉडल स्कूल, देवी सहाय सनातन धर्म स्कूल, जी.एस.एस.एस. गाखलां, दयानन्द मॉडल स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल तथा ऐसे कई और स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया।

डा. शैलेश त्रिपाठी (ग्रुप डायरेक्टर इनोसेंट हाट्र्स) ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां छात्रों के ज्ञान को बढ़ाने, उनमें आत्मविश्वास पैदा करने तथा टीम वर्क को बढ़ावा देने में काफी लाभप्रद सिद्ध होती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस अद्भुत कार्यक्रम के आयोजन के लिए फैक्ल्टी सदस्यों के प्रयासों की भी सराहना की और उन्हें इसके लिए बधाई दी। ओवरआल ट्राफी आर्मी पब्लिक स्कूल, जालन्धर ने जीती। दयानन्द माडल स्कूल, जालन्धर ने दूसरा व लाला जगत नारायण डी.ए.वी. मॉडल स्कूल, जालन्धर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।